मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पशुपतिनाथ के किनारे बहने वाली शिवना नदी हुई प्रदूषित, शिवरात्रि पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे स्नान

शिवना नदी इन दिनों प्रदूषण का शिकार है. महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक है लेकिन नदी में भरा पानी पूरी तरह से प्रदूषित होने से इस बार भी श्रद्धालु इस में स्नान नहीं कर पाएंगे.

शिवना नदी

By

Published : Mar 3, 2019, 12:49 PM IST

मंदसौर। विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के किनारे बहने वाली शिवना नदी इन दिनों प्रदूषण का शिकार है. महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक है लेकिन नदी में भरा पानी पूरी तरह से प्रदूषित होने से इस बार भी श्रद्धालु इस में स्नान करने से वंचित रहेंगे.

शिवना नदी


जिले की जीवनदायिनी माने जाने वाली शिवना नदी का पानी काफी प्रदूषित हो गया है और नगर पालिका प्रशासन ही अब इसे प्रदूषित करने में लगा है. शहर की गंदी नालियों का सीवरेज वाटर नदी में मिलने से इसमें भरा पानी बदबूदार हो गया है. वहीं पशुपतिनाथ मंदिर इलाके में भरे पानी में जगह-जगह काई भी जम गई है. नदी का आलम यह है कि मंदिर के पूर्वी और पश्चिमी घाटों का पानी स्नान करने के काबिल भी नहीं बचा है.


महाशिवरात्रि का पर्व पास आ रहा है और नदी के हालात से स्थानीय लोगों ने खासी नाराजगी जताई है. वहीं नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी भी नदी में प्रदूषण की बात को मान रहा है. हालांकि नगर पालिका सीएमओ ने मजदूरों के जरिए नदी में जमी काई को जाल लगाकर हटाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details