मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से उफान पर शिवना नदी, पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में घुसा पानी

शिवना नदी में आए भारी उफान के कारण इस के किनारे स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में एक बार फिर बाढ़ का पानी घुस गया और गर्भगृह स्थित भगवान शिव की अष्ट मुखी प्रतिमा का प्राकृतिक जलाभिषेक हुआ.

Pashupatinath Temple
पशुपतिनाथ मंदिर

By

Published : Aug 30, 2020, 10:18 PM IST

मंदसौर। जिले में भारी बारिश से शिवना नदी में एक बार फिर बाढ़ के हालात हैं. नदी में आए भारी उफान के कारण इस के किनारे स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में एक बार फिर बाढ़ का पानी घुस गया और गर्भ गृह स्थित भगवान शिव की अष्ट मुखी प्रतिमा का प्राकृतिक जलाभिषेक हुआ. धार्मिक दृष्टिकोण से यह नजारा काफी शुभ माना जाता है. प्रतिमा का जलाभिषेक होने के बाद अंचल में खुशी का माहौल है.

पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में घुसा पानी

दक्षिण राजस्थान के जिला प्रतापगढ़ और मंदसौर, रतलाम जिले में पिछले 24 घंटों में हुई जोरदार बारिश से शिवना नदी भी उफान पर है. रविवार को दोपहर के वक्त नदी में आई बाढ़ से इस के किनारे स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में बाढ़ का पानी घुस गया. बाढ़ के पानी से गर्भ ग्रह में स्थित भगवान शिव की प्रतिमा पूरी तरह जलमग्न हो गई. प्राकृतिक जलाभिषेक के इस नजारे के बाद अंचल में खुशी का माहौल है.

प्राकृतिक जलाभिषेक

शिवना नदी में आई बाढ़ और पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में पानी घुसने के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने भी मंदिर इलाके का दौरा किया. इसके बाद दोनों अधिकारियों ने शहर की निचली बस्तियों का भ्रमण करते हुए जलभराव के हालातों का भी जायजा लिया. कलेक्टर मनोज पुष्प ने बरसात से जिले में हालात सामान्य होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक अमला तैयार है. कलेक्टर ने जिले में हुई भारी बारिश से बाढ़ के हालात और किसी भी तरह के नुकसान होने की बात से इंकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details