मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी रेंजर का ऑफिस में शराब पीते वीडियो वायरल, डीएफओ ने दिए जांच के आदेश

वन विभाग के कर्मचारियों का ऑफिस में शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद वन विभाग में मचा हड़कंप. ऑफिस में डिप्टी रेंजर और कर्मचारी पी रहे थे शराब.

डिप्टी रेंजर का ऑफिस में शराब पीते वीडियो वायरल, डीएफओ ने दिए जांच के आदेश

By

Published : Aug 3, 2019, 8:21 PM IST

मंदसौर। वन विभाग के गरोठ क्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर अशोक तिवारी और विभागीय कर्मचारियों का ड्यूटी टाइम पर ऑफिस में बैठकर शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इस घटना के बाद वन विभाग के पूरे अमले में हड़कंप मच गया है. वीडियो में डिप्टी रेंजर और उनके साथी कर्मचारी शराब के नशे में झूमते हुए गाने गा रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कर्मचारी ऑफिस में ही अलग-अलग टेवल पर बैठकर शराब पीते हुए भी नजर आ रहे हैं. डीएफओ ने मामला सामने आते ही जांच के आदेश दिए.

डिप्टी रेंजर का ऑफिस में शराब पीते वीडियो वायरल, डीएफओ ने दिए जांच के आदेश

अभी कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश को टाईगर की संख्या बढने के लिए टाईगर स्टेट का दर्जा मिला. ऐसे में वन विभाग के रेंजर और कर्मचारियों का वायरल वीडियो वन विभाग को शर्मिंदा करता है. सरकारी दफ्तर में ड्यूटी टाइम पर शराब पीने का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पूरे अमले में हड़कंप मच गया है ।

हालांकि इस घटना के सामने आने के बाद डीएफओ मयंक चांदीवाल ने मामले की जांच शुरू कर दी है. डीएफओ ने बताया कि मामला जांच में सही पाया जाता है तो डिप्टी रेंजर और मौके पर मौजूद विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details