मंदसौर। आर्थिक और रोजगार के पहलुओं को बैलेंस करने की मंशा से लॉकडाउन के तीसरे में दी गई छूट के दौरान जिले में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ गई हैं. जिला प्रशासन ने सुबह 7 से 12 बजे तक बाजारों और व्यावसायिक संस्थानों को चालू रखने की छूट दी है. बुधवार से मिली इस छूट के दूसरे दिन आज बैंकों और एटीएम बूथ के अलावा तमाम दुकानों और कृषि मंडियों में उमड़ी भीड़ ने लॉकडाउन के नियमों का धज्जियां उड़ा दीं.
छूट मिलते ही तमाम बैंकों के बाहर ग्राहकों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं. लोग कैशलेस व्यवस्था के बजाय नकद लेनदेन के चक्कर में घंटों तक बैंकों के बाहर लाइन लगाकर इंतजार करते रहे. उधर कृषि उपज मंडी में माल की खरीदी-बिक्री के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के नजारे सामने आए.