मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर: लॉकडाउन में मिली छूट का लोगों ने की मनमानी, सोशल डिस्टेसिंग की उड़ाई धज्जियां - मंदसौर में कोरोना

लॉकडाउन 3.0 में मिली छूट का लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. छूट के दौरान लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं और न ही लॉकडाउन के नियमों का पालन.पढ़िए पूरी खबर..

mandsaur
मंदसौर

By

Published : May 14, 2020, 8:04 PM IST

Updated : May 15, 2020, 7:04 AM IST

मंदसौर। आर्थिक और रोजगार के पहलुओं को बैलेंस करने की मंशा से लॉकडाउन के तीसरे में दी गई छूट के दौरान जिले में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ गई हैं. जिला प्रशासन ने सुबह 7 से 12 बजे तक बाजारों और व्यावसायिक संस्थानों को चालू रखने की छूट दी है. बुधवार से मिली इस छूट के दूसरे दिन आज बैंकों और एटीएम बूथ के अलावा तमाम दुकानों और कृषि मंडियों में उमड़ी भीड़ ने लॉकडाउन के नियमों का धज्जियां उड़ा दीं.

लॉकडाउन में मिली छूट का लोगों ने की मनमानी

छूट मिलते ही तमाम बैंकों के बाहर ग्राहकों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं. लोग कैशलेस व्यवस्था के बजाय नकद लेनदेन के चक्कर में घंटों तक बैंकों के बाहर लाइन लगाकर इंतजार करते रहे. उधर कृषि उपज मंडी में माल की खरीदी-बिक्री के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के नजारे सामने आए.

लॉकडाउन के दौरान मिली छूट का लोगो ने उठाया फायदा
सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां

मंडी में कई घंटों तक लाइनों में खड़े लोगों ने व्यवसायिक संस्थानों के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन पर अव्यवस्था का आरोप लगाया है. इस तरह की शिकायतों के बाद एसपी ने पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल भीड़ वाले स्थानों पर व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं.

सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां

लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने वाला है. लिहाजा जिले में आर्थिक व्यवस्था को बैलेंस करने के लिए प्रशासन ने धीरे-धीरे छूट देने का की व्यवस्था की है, लेकिन कर्फ्यू में ढील समझकर लोग एकदम बाजारों में पहुंच गए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.

Last Updated : May 15, 2020, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details