मंदसौर| सीतामऊ कृषि उपज मंडी में आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे. हालांकि इस दौरान मंत्री हरदीप सिंह डंग और गरोठ विधायक दैवीलाल धाकड़ कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए, जो मास्क को सिर्फ औपचारिकता के तौर पर गले में डालकर मंच पर दिखाई दिए.
मंदसौर: मुख्यमंत्री की आम सभा में कोविड-19 के नियमों की जमकर उड़ीं धज्जियां - आम सभा मे उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां
मंदसौर में मुख्यमंत्री की सभा के दौरान कोविड-19 को लेकर बने नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. आम सभा के दौरान मंत्री हरदीप सिंह डंग और गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ मास्क गले में लटकाए दिखे.
![मंदसौर: मुख्यमंत्री की आम सभा में कोविड-19 के नियमों की जमकर उड़ीं धज्जियां Violation of corona rules in general assembly](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:34:06:1600599846-mp-mnd-02-dit-soshalsisterkidajiya-mpc-10086-20092020161802-2009f-1600598882-334.jpg)
यूं तो राज्य सरकार कोरोना वायरस को लेकर काफी चिंतित है, जहां रोजाना कोरोना के बचाव को लेकर नए संदेश जारी किये जा रहे हैं, लेकिन सरकार के जिम्मेदार लोग ही इसका पालन करते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं.
प्रदेश में उपचुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से मंत्री हरदीप सिंह का चुनाव लड़ना लगभग तय है. ऐसे में जिम्मेदार मंत्री हरदीप सिंह डंक नियमों की पालन करने की बजाय सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, उन्होंने बिना मास्क लगाए ही आम सभा को संबोधित किया. सिर्फ इतना ही नहीं गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ भी अपने मास्क की औपचारिकता पूरी करते हुए मंच पर दिखाई दिए.