मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़कों पर भारी कीचड़ के कारण घर से निकल पा रहे लोग, जनपद पंचायत CEO से लगाई गुहार - district office

मंदसौर के गणेशपुरा गांव में लोग कीचड़ के कारण घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. अब उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ से समस्या के निराकरण के लिए गुहार लगाई है.

कीचड़ से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

By

Published : Sep 13, 2019, 11:21 AM IST

मंदसौर। जिले की भानपुरा जनपद पंचायत के गणेशपुरा गांव में कीचड़ से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि वोट मांगने के समय तो जनप्रतिनिधि आ जाते हैं, लेकिन समस्याओं को सुनने के लिए कोई नहीं आता.
इधर परेशान गांववाले जनपद पंचायत ऑफिस पहुंचे और सीईओ जीएस प्रजापति को समस्या बताई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत गणेशपुरा गांव पहुंचकर हालात का जायदा लिया. यहां पहुंचने के बाद वे भी भारी कीचड़ की समस्या को देखकर हैरान रह गए. उन्होंने ग्रामीणों को तुरंत परेशानी को दूर करने का आश्वासन दिया.

भारी कीचड़ से ग्रामीण परेशान
उन्होंने कहा कि जैसे ही बारिश का मौसम खत्म होगा, वे 300 मीटर तक सड़क की समस्या को दूर करने की भरपूर कोशिश करेंगे. जनपद पंचायत के सीईओ ने कहा कि यहां सड़क बनाई जाएगी. बता दें कि कीचड़ से भरी हुई सड़क पर चलने में लोगों को परेशानी हो रही है और वे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details