सड़कों पर भारी कीचड़ के कारण घर से निकल पा रहे लोग, जनपद पंचायत CEO से लगाई गुहार - district office
मंदसौर के गणेशपुरा गांव में लोग कीचड़ के कारण घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. अब उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ से समस्या के निराकरण के लिए गुहार लगाई है.
मंदसौर। जिले की भानपुरा जनपद पंचायत के गणेशपुरा गांव में कीचड़ से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि वोट मांगने के समय तो जनप्रतिनिधि आ जाते हैं, लेकिन समस्याओं को सुनने के लिए कोई नहीं आता.
इधर परेशान गांववाले जनपद पंचायत ऑफिस पहुंचे और सीईओ जीएस प्रजापति को समस्या बताई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत गणेशपुरा गांव पहुंचकर हालात का जायदा लिया. यहां पहुंचने के बाद वे भी भारी कीचड़ की समस्या को देखकर हैरान रह गए. उन्होंने ग्रामीणों को तुरंत परेशानी को दूर करने का आश्वासन दिया.