मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा, गाय के शव को लेकर कोर्ट पहुंचे ग्रामीण - mp news

कोटरा बुजुर्ग गांव के कुछ ग्रामीणों ने गाय के शव को कचहरी लेकर पहुंच गए. ग्रामीणों का आरोप था कि गांव के एक दबंग व्यक्ति ने शव डालने वाली सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने पटवारी को भेजकर शव डालने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

गाय के शव को लेकर कचहरी पहुंचे ग्रामीण

By

Published : Aug 27, 2019, 7:47 AM IST

मंदसौर। गरोठ के कोटड़ा बुजुर्ग गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां पर कुछ ग्रामीण गाय के शव को लेकर कचहरी पहुंच गए. उन्होंने तहसीलदार को गायों के शव को डालने वाली सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ज्ञापन सौंपा. जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने पटवारी को भेजकर शव डालने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

गाय के शव को लेकर कचहरी पहुंचे ग्रामीण


ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के एक रसूखदार व्यक्ति ने शव डालने वाली सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. जिससे गाय को डालने के लिए जगह नहीं बची है. उन्होंने कहा कि इस हेतु उन्होंने गांव में पंचायत भी बुलवाई लेकिन अतिक्रमणकारी जगह न देने के लिए अड़ा रहा. जिस कारण से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.


तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीण जिस जमीन पर शव डालते थे, उस जमीन पर पानी भर गया है. फिलहाल पटवारी को भेजकर गाय के शव को डालने के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी और अतिक्रमण की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details