मंदसौर। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटडा बहादुर गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसका शव पुलिस द्वारा घर से ही बरामद किया गया. इस मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या की आशंका जताई है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने नाहरगढ़ थाने का घेराव कर दिया, जहां दो युवकों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कराने की मांग की गई है. हालांकि पूरे दिन चले हंगामे के बाद शाम के वक्त एडिशनल एसपी ने आश्वसन देकर मामले को शांत कराया.
युवक की मौत पर ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, गांव के दो लोगों पर हत्या का शक
मंदसौर जिले में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया, जहां दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई.
दरअसल, 29 अगस्त शनिवार को गांव में एक धार्मिक उत्सव के दौरान मृतक दशरथ का कुछ युवकों से विवाद हुआ था. इसके बाद रविवार सुबह उसका शव घर में संदिग्ध हालत में बरामद हुआ. दोपहर के वक्त पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया, लेकिन बॉडी का अंतिम संस्कार करने के बजाए आक्रोशित परिजन शव लेकर थाने पहुंच गए. इस दौरान मामले की जांच को लेकर थाने में खूब हंगामा किया गया.
इस संबंध में परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या की आशंका जताई है, जिसके मद्देनजर एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद ने थाने में पहुंचकर प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए. हालांकि दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करने पर करणी सेना ने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की, लेकिन हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समझाकर रवाना कर दिया. वहीं आगामी सोमवार की सुबह मृत युवक का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा किया जाएगा.