मंदसौर। गांधी चौराहे पर आशा उषा सहयोगनी कार्यकर्ताओं के संगठन ने नियमितीकरण ओर वेतन विसंगति को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उषा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की सरकार के हाल ही में पेश हुए बजट की प्रतीकात्मक प्रतिलिपि भी जलाई.
बजट की प्रतीकात्मक प्रतिलिपि जलाती उषा कार्यकर्ता 'प्रतिमाह 2 हजार रुपए से परिवार नहीं चलता'
प्रदर्शन कर रही आशा उषा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें सरकार के द्वारा मानदेय राशि कम दी जाती है. प्रतिमाह सिर्फ दो हजार मिलने वाली राशि से परिवार चलाना संभव नहीं है. सरकार ने अपने बजट में आशा कार्यकर्ताओं के लिए कोई राहत प्रदान नहीं की है. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते सरकार मांगे नहीं मानती है, तो उग्र आंदोलन भी किया जाऐगा.
मटका फोड़ प्रदर्शन: अभी से पानी की किल्लत
लंबे समय से आशा उषा कार्यकर्ता अपनी इन मांगों को लेकर सरकार के समक्ष अपनी बात रख रही हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो पाई. इसी बात से गुस्साई आशा कार्यकर्ता सराकर के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं.