मंदसौर। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ. एक तरफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक हलकों में सुनवाई ना होने का आरोप लगाया, वहीं दूसरी तरफ अल्पसंख्यक कमेटी के कार्यकर्ता ने अंजुमन सदर की नियुक्ति के को लेकर दो गुटों में बंटे नजर आए.
प्रभारी मंत्री की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, जिला अध्यक्ष को हटाने की मांग - हुकुम सिंह कराड़ा
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा जिले के दौरे पर आए, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई, जो बड़ी ही हंगामेदार रही.
कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष प्रकाश रातडिया पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाने की मांग की. अल्पसंख्यक कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश रातडिया और मोहम्मद हनीफ शेख पर अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष के लिए मोहम्मद हुसैन रिसालदार के पक्ष में वक्फ बोर्ड को पत्र लिखने का आरोप लगाया.
बैठक में कार्यकर्ता कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट में अलग-अलग बंटे नजर आए. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों की समस्या की सुनवाई के मामले में भी प्रशासनिक अधिकारियों के पास सुनवाई न होने पर भी नाराज नजर आए और मंत्री से इस बात की शिकायत भी की.