मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: मंदसौर, रतलाम समेत कई जिलों में किसानों पर संकट, बारिश-ओलावृष्टि से फसलें खराब - मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद

मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हुई और ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. खेतों में खड़ी और खलिहान में कटी रखी फसलें मौसम की मार से बर्बाद हो रही है.

mp weather update
एमपी में बेमौसम बारिश

By

Published : Mar 7, 2023, 4:31 PM IST

मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद

मंदसौर/विदिशा/रायसेन।मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर शिकन ला दी है. राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. इससे फसलों को नुकसान की आशंका बढ़ गई है. ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई भी अनियमित हो गई है.

नींबू के आकार के ओले गिरे: मध्यप्रदेश के मालवा इलाके में दूसरे दिन भी बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने फसलों पर कहर बरपाया. सोमवार शाम तेज बारिश के साथ यहां भारी मात्रा में ओले गिरे, जिसके चलते तमाम तहसीलों में बची हुई फसलें भी चौपट हो गईं. मंदसौर में अफीम, गेहूं, चना और धनिया की फसल ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई. यहां कई इलाकों में करीब आधे घंटे तक नींबू के आकार के ओले भी गिरे. हालांकि, राजस्व विभाग ने रविवार को हुए नुकसान के मामले में सुबह से ही फसलों का सर्वे शुरू कर दिया था, लेकिन दोबारा ओलावृष्टि से बड़े पैमाने पर हुए फसल नुकसान से अब किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

मध्यप्रदेश के मौसम का हाल....

मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद

प्रशासन अलर्ट मोड पर:विदिशा जिले की तहसील सिरोंज में भी जबरदस्त ओलावृष्टि हुई. खेतों में सफेद चादर सी बिछ गई है. ओलावृष्टि, तेज हवाओं के साथ बारिश से अन्नदाताओं को काफी नुकसान का अनुमान है. जिला शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पूरे जिले में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है. रायसेन की गौहरगंज तहसील के कई गांवों में भी ओले गिरे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details