मंदसौर।गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम पावटी में खेत में सो रहे किसान के साथ बीती रात अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी करने की नियत से गोली मारने का मामला सामने आया है. जिसमें किसान राजा राम खटीक बकरियों के बाड़े में सो रहा था, इसी दौरान हथियारबंद बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. जिसमें किसान के पैर पर गोली लगी है, फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं पुलिस जांच में जुट गई है.
मंदसौर: खेत में सो रहे किसान को बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - theft of goats
गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम पावटी में खेत में सो रहे किसान पर अज्ञात बदमाशों ने बकरियों की चोरी करने की नियत से गोली मार दी. फिलहाल किसान का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इस घटना के बाद घायल किसान खुद लंगड़ाता हुआ बस्ती में पहुंचा. जहां पड़ोसियों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी और पुलिस अमले ने मौके पर पहुंचकर उसे सिविल अस्पताल गरोठ में दाखिल करवाया. हालांकि डॉक्टरों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल रवाना कर दिया. फिलहाल घायल का उपचार जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में जारी है और डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
वहीं घटना के बाद किसान काफी दहशत में हैं, जबकि पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीती रात किसान राजाराम बकरियों के बाड़े में सो रहा था, इसी दौरान बकरियों की चोरी की नियत से आए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया.