मंदसौर।उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए वारिस मोहम्मद नाम के पटवारी को को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. कार्रवाई सितामऊ तहसील के नाहरगढ़ में की गई, जिसमें हल्का नंबर-1 के पटवारी को उज्जैन लोकायुक्त टिम ने रिश्वत लेते ट्रेप कर लिया.
मंदसौर: रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने मंदसौर में 10 हजार की रिश्वत लेते हुए वारिस मोहम्मद नाम के पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि पटवारी द्वारा नाहरगढ़ के किसान रामेश्वर सविता से कृषि भूमि के डायवर्सन के लिए आवेदन किया था. इसके एवज में पटवारी 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था. फरियादी किसान ने पहली किश्त के रूप में 5 हजार पटवारी को दे दिये थे. इसके बाद पटवारी डायवर्शन के कागजात देने के लिए 10 हजार रुपयों की और डिमांड कर रहा था.
मामले कि शिकायत फरियादी ने उज्जैन लोकायुक्त पुलिस को कि, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस जाल बिछाते हुए किसान को सोमवार दोपहर पटवारी के आफिस मे बाकी के 10 हजार रुपये देने के लिए भेजा. जैसे ही पटवारी ने रुपये हाथ मे लिऐ लोकायुक्त पुलिस ने उसे धर लिया.