मंदसौर।लोकायुक्त टीम ने नगर पालिका के टाइम कीपर को 8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. टाइम कीपर महेश हाड़ा ने स्थानीय निवासी गोपाल पसारी के मकान के नामांतरण के लिए उससे 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, हालांकि इस मामले में मकान मालिक गोपाल पसारी टाइमकीपर को 20हजार की रकम पहले ही अदा कर चुका था, लेकिन बकाया 10 हजार की राशि ना देने के कारण वह नामांतरण करने को मंजूर नहीं था. (Mandsaur Time Keeper Arrested) (Mandsaur Municipality Time Keeper Arrested)(Ujjain Lokayukta Police Action)
आरोपी का साथी भी गिरफ्तार:तंग आकर उसने इस मामले कि शिकायत लोकायुक्त एसपी उज्जैन को कर दी. इसके बाद टीम ने आज मंदसौर पहुंचकर टाइम कीपर महेश हाडा और उसके साथी सुनील माली को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, मंदसौर के शुक्ला चौक निवासी गोपाल पसारी ने इलाके में एक मकान खरीदा था. जिसके नामांतरण के लिए वह पिछले साल से नगर पालिका के चक्कर काट रहा था.