मंदसौर। गरोठ में एक रिश्वत खोल पटवारी को उज्जैन लोकायुक्त ने दबोचा है. खजूरी रुंडा हल्का नंबर 22 के पटवारी बगदीराम धाकड़ को उज्जैन लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इससे पहले गरोठ में कमलेश कराडी पटवारी को पकड़ा गया था और आज फिर बगदीराम धाकड़ पटवारी लोकायुक्त की गिरफ्त में आया है.
रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ पटवारी, उज्जैन लोकायुक्त ने दबोचा - पटवारी बगदीराम धाकड़
जिले के गरोठ में लोकायुक्त की कार्रवाई हुई है. खजूरी रुंडा हल्का नंबर 22 के पटवारी बगदीराम धाकड़ को उज्जैन लोकायुक्त ने एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर...
साठखेड़ा गांव में रहने वाला फरियादी दीपक राठौड़ अपने प्लाट की पावती बनाने के लिए लंबे समय से पटवारी बगदीराम धाकड़ के प्राइवेट कार्यालय पर चक्कर लगा रहा था. इसी बीच पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी. लिहाजा फरियादी दीपक राठौर ने थक हारकर लोकायुक्त का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद पटवारी बगदीराम धाकड को रंगे हाथों 1000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.
फरियादी पूर्व में पटवारी बगदीराम धाकड़ को 4 हजार रुपए की रिश्वत दे चुका था. पटवारी पैसे लेने के बाद भी बार-बार पावती के लिए फरियादी को चक्कर लगवा रहा था, जिसके बाद थक हार कर फरियादी ने लोकायुक्त का दरवाजा खटखटाया और आज ये कार्रवाई की गई है.