मंदसौर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) उज्जैन की टीम ने मंदसौर में कृषि उपज मंडी में पदस्थ लेखपाल को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है. लेखपाल हरीश वशिष्ठ ने साफ-सफाई ठेके की किश्त की रकम जारी करने के लिए लगभग 78 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. ऐसे में ठेकेदार कंपनी के मालिक ने इस मामले की शिकायत ईओडबल्यू उज्जैन के पुलिस अधीक्षक से की. शिकायत के आधार पर ईओडबल्यू के अधिकारियों ने प्लान बनाकर मंडी लेखपाल को दबोचा
शिकायत मिलने के बाद ईओडबल्यू का एक्शन:इस मामले पर ईओडबल्यू डीएसपी अमित कुमार बट्टी ने बताया कि ''कृषि उपज मंडी के लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत रवि राठौर से मिली थी. इसके बाद उज्जैन ईओडबल्यू (Ujjain EOW) की टीम ने बुधवार दोपहर मंडी कार्यालय पहुंचकर आरोपी लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया. बताया गया कि कृषि उपज मंडी द्वारा सब्जी मंडी की साफ सफाई और परिसर के सुलभ संचालन का ठेका वाल्मीकि कंस्ट्रक्शन को पिछले साल दिया गया था.''