मंदसौर। जिले के भानपुरा थाना अंतर्गत दुधाखेड़ी माताजी चौराहे पर मुखबिर की सूचना पर भानपुरा पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई. इसमें दो तस्कर गोपाल उर्फ रामगोपाल पिता नानुराम मेघवाल उम्र 38 वर्ष निवासी चिकन्या थाना गरोठ और विष्णु पिता हेमराज मेघवाल निवासी नई आबादी थाना भानपुरा को गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर ने सूचना दी थी कि बाबुल्दा से 2 बोरों में डोडा चूरा भरकर तस्कर गरोठ की ओर जा रहे हैं.
बगैर नंबर की बाइक से तस्करी : सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक के दो सफेद कट्टों में मादक पदार्थ डोडा चूरा तस्करों से बरामद कर गिरफ्तार किया. तस्कर बिना नंबर की मोटरसाइकिल से 32 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा ले जा रहे थे. भानपुरा थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. पूछताछ में आरोपियों द्वारा मोहन मेघवाल निवासी फारिया बाबुल्दा से उक्त डोडा चोरी लाना बताया है, जो फरार चल रहा है.