मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Drug trafficking Mandsaur MP : मंदसौर जिले में डोडा चोरी की तस्करी में दो लोग गिरफ्तार, एक की तलाश जारी - बगैर नंबर की बाइक से तस्करी

मंदसौर जिले के गांव बाबुल्दा दुधाखेड़ी माताजी चौराहे पर दो तस्करों को भानपुरा पुलिस ने धर दबोचा. उनके पास से 32 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया है. इसकी कीमत ₹64000 आंकी गई है. एक आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है. नीमच और मंदसौर में मादक पदार्थों की तस्करी के केस लगातार सामने आते हैं. (Two people arrest smuggling doda) (Smuggling Mandsaur district MP) (Drug trafficking Mandsaur Neemuch)

Two people arrest smuggling doda
डोडा चोरी की तस्करी में दो लोग गिरफ्तार

By

Published : Aug 6, 2022, 3:49 PM IST

मंदसौर। जिले के भानपुरा थाना अंतर्गत दुधाखेड़ी माताजी चौराहे पर मुखबिर की सूचना पर भानपुरा पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई. इसमें दो तस्कर गोपाल उर्फ रामगोपाल पिता नानुराम मेघवाल उम्र 38 वर्ष निवासी चिकन्या थाना गरोठ और विष्णु पिता हेमराज मेघवाल निवासी नई आबादी थाना भानपुरा को गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर ने सूचना दी थी कि बाबुल्दा से 2 बोरों में डोडा चूरा भरकर तस्कर गरोठ की ओर जा रहे हैं.

बगैर नंबर की बाइक से तस्करी : सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक के दो सफेद कट्टों में मादक पदार्थ डोडा चूरा तस्करों से बरामद कर गिरफ्तार किया. तस्कर बिना नंबर की मोटरसाइकिल से 32 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा ले जा रहे थे. भानपुरा थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. पूछताछ में आरोपियों द्वारा मोहन मेघवाल निवासी फारिया बाबुल्दा से उक्त डोडा चोरी लाना बताया है, जो फरार चल रहा है.

नहीं थम रही मादक पदार्थों की तस्करी, दो लोगों से बड़ी मात्रा में गांजे की खेप बरामद

नीमच-मदसौर में तस्करी के केस ज्यादा :बता दें कि मंदसौर व नीमच जिला अफीम उत्पादन के क्षेत्र में देश में अग्रणी है. यहां मादक पदार्थों की तस्करी के केस लगातार सामने आते हैं. यहां तस्करों का आना- जाना लगा रहता है. क्षेत्र के कई लोग तस्करी में लगे हैं. मंदसौर पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के लिए रोकथाम हेतु विशेष अभियान भी चलाना पड़ता है. (Two people arrest smuggling doda) (Smuggling Mandsaur district MP) (Drug trafficking Mandsaur Neemuch)

ABOUT THE AUTHOR

...view details