मंदसौर। पिछले कुछ दिनों से शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं, रोजाना प्रदेश कार्यालय पर बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जमावाड़ा लग रहा है. सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के बीच लगातार मंथन जारी है. बीजेपी और जनसंघ का गढ़ माने जाने वाले मंदसौर जिले से भी दो विधायकों के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा जोरों पर है.
यशपाल सिंह सिसोदिया का बयान बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में प्रदेश स्तर पर बीजेपी का ग्राफ डाउन होने के बावजूद मालवा इलाके से बीजेपी को बढ़त मिलने के कारण इस बार इलाके को तवज्जो दिए जाने के संकेत मिल रहे हैं. उज्जैन संभाग के मंदसौर, नीमच और रतलाम जिले के 4 विधायकों के नामों में से 3 को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के संकेत संगठन की ओर से मिल रहे हैं. शिवराज सिंह के सबसे करीबी और प्रदेश के पूर्व गृह राज्य मंत्री जगदीश देवड़ा को बड़ा पद दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.
करीबियों को मिल सकता है फायदा
पार्टी सूत्रों के मुताबिक उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है, उधर रतलाम विधायक चेतन कश्यप और पूर्व मंत्री वीरेंद्र सकलेचा के बेटे ओम सखलेचा के लिए भी पार्टी के वरिष्ठ नेता संगठन पर काफी दबाव बना रहे हैं, जबकि विपरीत परिस्थितियों में भी लगातार तीन बार जीतने वाले मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को शिवराज सिंह के करीबी होने का फायदा मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक ये तमाम विधायक अपने नेताओं के जरिए बड़ी जोड़-तोड़ कर रहे हैं. मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने इसे पार्टी संगठन का अधिकार बताया है.
सुवासरा सीट पर कब्जा करने की कोशिश
विधानसभा उपचुनाव में मंदसौर की सुवासरा सीट पर भी चुनाव होने वाले हैं, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के फिर से अखाड़े में उतरने की संभावना के बीच बीजेपी इस बार इलाके के विधायकों को चुनाव से पहले मंत्री पद से नवाज कर इस सीट पर फिर से कब्जा जमाने की कोशिश में है.