मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में जानलेवा बीमारी ने दी दस्तक, अभी तक दो मामले आए सामने

मंदसौर जिले में जानलेवा बीमारी स्क्रब टाइफस के दो मामले सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.

मंदसौर में जानलेवा बीमारी ने दी दस्तक

By

Published : Oct 17, 2019, 10:12 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 10:56 AM IST

मंदसौर। जिले में जानलेवा बीमारी स्क्रब टाइफस ने दस्तक दे दी है. अभी तक इसके दो मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से प्रशासन सतर्क हो गया है और पीआईसी टीम बनाकर गांव के लोगों की जांच कर रहा है.

मंदसौर में जानलेवा बीमारी ने दी दस्तक

जांच टीम जिले भर में घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है. अभी तक स्क्रब टाइफस के दो केस मिले हैं, जिनमें बोलिया की 40 वर्षीय यशोदा बाई भी शामिल है. फिलहाल यशोदा बाई का इलाज कोटा के अस्पताल में चल रहा है.

सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने बीईई घनश्याम जांगड़े, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक नीलेश शर्मा, ब्लॉक कम्यूनिटी मोबिलाइजर दीपक फरक्या के साथ एक उच्चस्तरीय टीम का गठन किया, जो जिले भर से मरीजों और उनके परिवार की जांच कर ब्लड सैम्पल ले रही है. साथ ही टीम लोगों को बीमारी के लक्षण की जानकारी भी दे रही है.

Last Updated : Oct 17, 2019, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details