मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के समय का सही इस्तेमाल, दो भाइयों ने मिलकर खोद दिया कुंआ

मंदसौर जिले में लॉकडाउन के समय का सही फायदा उठाते हुए दो भाइयों ने घर के बाहर ही कुंआ खोद दिया. खास बात यह रही कि 18 फीट खोदने पर ही कुएं में पीने योग्य पानी आ गया.

Two brothers dug a well
दो भाइयों ने मिलकर खोद दिया कुंआ

By

Published : May 3, 2020, 4:56 PM IST

मंदसौर। जिले में कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन का सही फायदा उठाते हुए कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी हर तरफ तारीफ की जा रही है. बता दें कि खेरखेड़ा गांव के दो भाइयों ने मिलकर घर के बाहर ही कुंआ खोद दिया. जिसे 18 फीट खोदने के बाद पीने योग्य पानी आ गया.

लॉकडाउन के चलते घर से बाहर ना निकलना, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर में ही रहना, सुरक्षित रहना. इन सब बातों का ख्याल रखते हुए कई लोग घर में रहकर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो सोचने में एक अजूबा सा लगता है. ऐसा ही काम गरोठ तहसील के खेरखेड़ा गांव में दो भाई जगदीश और कैलाश यादव ने कर दिखाया है. बता दें कि दोनों भाइयों ने मिलकर लॉकडाउन में घर के बाहर कुंआ खोदने की ठानी और दोनों भाई ने मिलकर 18 फीट गहरा कुंआ खोद दिया. खास बात यह है कि 18 फीट कुंआ खोदने पर उसमें पीने योग्य पानी भी आ गया.

दोनों भाइयों ने कहा कि कुंआ खोदने से हमें तो लाभ हुआ ही है हमारे गांव के लोगों की भी प्यास बुझाने के लिए यह कुंआ बहुत लाभकारी होगा. मोदी जी का कहना था कि बचे रहना है तो घर में ही रहना है. हम दोनों भाइयों ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए कुंआ खोद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details