प्याज की आड़ में अफीम की तस्करी, 15 लाख रुपये के डोडा-चूरा सहित ट्रक जब्त - जब्त
मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार अभी भी रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, डोडा-चूरा की तस्करी के ऐसे ही एक मामले में नारकोटिक्स विंग ने 15 लाख रुपये का अवैध डोडा-चूरा जब्त किया है.
15 लाख रुपये के डोडा-चूरा सहित ट्रक जब्त
मंदसौर। जिले के नारकोटिक्स विंग ने प्याज के बोरों की आड़ में ट्रक के जरिए दूसरे राज्यों में पहुंचाये जा रहे 8 क्विंटल डोडा चूरा को बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है. हालांकि, इस कार्रवाई में ट्रक ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गया, पर पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर वाहन मालिक और ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.