मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जहर की पुड़िया लेकर एसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता, बोली- इंसाफ नहीं मिला तो यहीं दे दूंगी जान - woman blackmailing through private photo video

ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला (woman blackmailing through private photo video) जहर की पुड़िया लेकर जान देने एसपी ऑफिस पहुंच गई, तब कहीं जाकर पुलिस की नींद टूटी और एसपी ने चौकी प्रभारी को फटकार लगाते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Victim reached SP office with poison pudding
जहर की पुड़िया लेकर एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता

By

Published : Feb 2, 2022, 8:49 AM IST

मंदसौर। ब्लैकमेलिंग से परेशान एक महिला हाथों में जहर की पुड़िया लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गई. पीड़िता ने एसपी को बताया कि आरोपी दिलीप सिंह उसे पिछले 2 माह से अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है. पीड़िता ने उसे 20 हजार रुपए भी दिए, लेकिन आरोपी की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. अब आरोपी पीड़िता के परिजनों को भी फोन पर धमकी दे रहा है. पिछले दो माह में वह इतनी परेशान हो चुकी है कि अब जीना ही नहीं चाहती. इसीलिए वो जहर लेकर न्याय मांगने पहुंची है.

धार: भोजशाला में बसंत पंचमी पर होगा सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन, प्रशासन ने किए सिक्युरिटी के पुख्ता इंतजाम

इंसाफ नहीं मिला तो यहीं दे दूंगी जान

पीड़ित ने बतया कि वह पहले भी दो बार थाने में शिकायत (woman blackmailing through private photo video) कर चुकी है, एसपी ऑफिस भी दूसरी बार पहुंची है. एसपी को दिए पहले आवेदन के बाद सुवासरा के रुनीज चौकी प्रभारी विकास गहलोत ने आरोपी के खिलाफ 354 का मामला दर्ज किया था. जमानती धारा होने की वजह से आरोपी तुरन्त छूट गया. इससे उसके हौसले और भी मजबूत हो गए. महिला चाहती थी कि समाज और परिवार में उसका सम्मान रहे और आरोपी को समझ आ जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

एसपी ने चौकी प्रभारी को लगाई फटकार

एसपी सुनील पांडे के समक्ष पेश हुई महिला ने कहा कि उसे न्याय नहीं मिलेगा तो वह यहीं आत्महत्या कर लेगी, इसके बाद एसपी ने सुवासरा थाने के रुनीज चौकी प्रभारी को फटकार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details