मंदसौर।सीधी बस हादसे के बाद प्रदेश भर में परिवहन विभाग कि नींद उड गई है. लंबे समय से बेहाल परिवहन व्यवस्थाओं को देखने के लिए जिम्मेदार अधिकारी सड़कों पर निकल आए है. मंदसौर जिले में भी परिवहन आयुक्त ओर जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला परिवहन अधिकारी ओर उनकी टिम खस्ताहाल यात्री बसों पर कार्रवाई कर रही है.
- अनफिट बसों का बनाया चालान
जिला परिवहन अधिकारी रिना कराडे ने बुधवार दोपहर महु-नीमच हाईवे पर नयाखेडा बायपास पर यात्री बसों की चेकिंग की. लापरवाही मिलने पर चालानी कार्रवाई भी की. इस कार्रवाई के दौरान RTO ने 30 से अधिक यात्री बसों को रोका और बसो के परिमिट, बिमा, फिटनेस ओर अन्य आवश्यक दस्तावेजों सहित बसों मे होने सुविधाओं कि सघन जांच की. इस दौरान 4 ओवरलोड बसों पर चालानी कार्रवाई करते हुए चालान की राशी वसुल की. वहीं परिवहन अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा बसों के फिटनेस और परमिट कि लिस्ट निकाली.