मंदसौर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील के मद्देनजर मंदसौर के तमाम व्यापारी संघों ने एक दिन पहले ही जनता कर्फ्यू के समर्थन में अपने बाजार बंद कर दिए. व्यापारी संघ ने 21 मार्च को ही शाम 5:00 से अपनी दुकानें बंद करने का फैसला लिया, जिसके बाद शाम होते ही बाजार बंद हो गए है.
जनता कर्फ्यू का व्यापारियों ने किया समर्थन, एक दिन पहले ही बंद की दुकानें - markets closed
कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के समर्थन में मंदसौर जिले के व्यापारी संघ ने एक दिन पहले ही अपनी दुकानें बंद कर दी है. जिसके तहत व्यापारियों ने 21 मार्च को शाम 5:00 बजे ही दुकानें बंद कर दी.
मंदसौर के फुटकर किराना व्यापारी के अलावा कपड़ा, धातु, सोना-चांदी और इलेक्ट्रिक सामान के व्यापारियों ने 21 मार्च को शाम 5:00 बजे से ही अपना कारोबार बंद करने का फैसला कर लिया है. सभी व्यापारियों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए प्रशासन के आगामी आदेश तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने शाम 5:00 बजे बाजारों में निकल कर लोगों से अपना व्यापार-व्यवसाय बंद करने की अपील की.
व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने कारोबारियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है. इस संक्रमण से बचने के लिए आइसोलेशन भी जरूरी है. कारोबार बंद कर संक्रमण फैलने से रोकने के मामले में देश की मदद करें.