मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टायर फैक्ट्री में लगी आग में लाखों का सामान जला, घंटों मशक्कत के बाद बुझाई गई आग - सीएसपी नरेंद्र सोलंकी

मुल्तानपुरा स्थित टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसके बाद छह दमकल की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और फैक्ट्री को बंद करने की मांग कर रहे हैं.

मंदसौर टायर फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Sep 5, 2019, 6:06 PM IST

मंदसौर। वायडी नगर थाना क्षेत्र के मुल्तानपुरा स्थित चौरड़िया एंड कंपनी की टायर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. जिसके चलते फैक्ट्री परिसर में पड़ा लाखों रुपए कीमत का माल जल गया. मंदसौर और आस पास के शहरों की फायर ब्रिगेड के जरिए आग पर काबू पाया गया.

मंदसौर टायर फैक्ट्री में लगी आग
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगे बायलर के गर्म होकर फटने से ये हादसा हुआ है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं क्योंकि फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण के चलते पहले भी फैक्ट्री बंद करने की मांग स्थानीय लोग करते रहे हैं. जिसके चलते आक्रोशित लोगों ने वहां खड़ी फैक्ट्री मालिक की कार और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ भी की.


घटना के बाद वाईडी नगर थाने के पुलिस अधिकारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया. सीएसपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details