मंदसौर। वायडी नगर थाना क्षेत्र के मुल्तानपुरा स्थित चौरड़िया एंड कंपनी की टायर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. जिसके चलते फैक्ट्री परिसर में पड़ा लाखों रुपए कीमत का माल जल गया. मंदसौर और आस पास के शहरों की फायर ब्रिगेड के जरिए आग पर काबू पाया गया.
टायर फैक्ट्री में लगी आग में लाखों का सामान जला, घंटों मशक्कत के बाद बुझाई गई आग - सीएसपी नरेंद्र सोलंकी
मुल्तानपुरा स्थित टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसके बाद छह दमकल की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और फैक्ट्री को बंद करने की मांग कर रहे हैं.
मंदसौर टायर फैक्ट्री में लगी आग
घटना के बाद वाईडी नगर थाने के पुलिस अधिकारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया. सीएसपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.