मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नदी के तेज बहाव में बहे बाइक सवार तीन युवक, पुल पार करते वक्त हुआ हादसा - मंदसौर न्यूज

मंदसौर में लगातार बारिश के चलते शिवना नदी का पानी पुल पर आ गया. जहां पुल पार करते वक्त बाइक सवार तीन युवक बह गए. जिसमें दो को ग्रामीणों ने बचा लिया है.

शिवना नदी

By

Published : Aug 31, 2019, 6:25 PM IST

मंदसौर। लगातार बारिश से प्रदेश के अधिकरत जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में नदी-नाले उफान पर है. इसी तरह मंदसौर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित तेज बहाव में शिवना नदी के पुल को पार कर रहे तीन बाइक सवार बह गए.

नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लीलदा में तेज बहाव के बीच शिवना नदी पर बने पुल को पार करते वक्त बाइक सवार तीन युवक पानी के तेज बहाव में बाइक समेत बह गए. ग्रामीणों ने दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. लेकिन एक युवक अभी भी लापता है.

पुल पार करते वक्त तीन युवक बहे

स्थानीय लोगों की मदद से लापता युवक की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों युवक शॉपिंग करने के लिए मंदसौर जा रहे थे. इसी दौरान शिवना नदी पर बने पुल को पार करते वक्त नदी के पानी के तेज बहाव में तीनों बह गए. जबकि ग्रामीणों ने कई बार उन्हें पुल पार करने से मना किया था, लेकिन वे नहीं माने और पुल पार करते वक्त हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details