मंदसौर। जिले के नारायणगढ़ में एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से तीन साल की एक बच्ची की दबकर मौत हो गई. घटना के समय बच्ची आंगन में खेल रही थी, तभी भरभराकर दीवार गिरी जिसमें वह दब गई. जब तक लोग निकाल पाते बच्ची ने मदमतोड़ दिया था.
मंदसौर : दीवार गिरने से तीन साल की बच्ची की मौत - girl dies
मंदसौर के नारायणगढ़ में कच्चे मकान की दीवार गिरने से तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची आंगन में खेल रही थी. तभी भरभराकर गिरी दीवार.
गिरी हुई दीवार
क्या है मामला-
- नारायणगढ़ के बागरी मोहल्ले में दीवार गिरने से 3 साल की बच्ची की मौत.
- पड़ोसी के मकान की गिरी थी दीवार.
- दब कर घटना स्थल पर ही हो गई बच्ची की मौत.
- मौके पर पहुंची पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल रवाना किया.