मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाचा के लिए ऑक्सीजन लेकर आ रहे तीन भतीजों की मौत, काल बनकर आया डंपर - मंदसौर न्यूज

सड़क हादसे में कार सवार तीन युवकों की खबर सामने आई है, जो ऑक्सीजन सिलेंडर कि व्यवस्था करने राजस्थान गये थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : May 11, 2021, 12:41 PM IST

Updated : May 11, 2021, 12:47 PM IST

मंदसौर। महु-नीमच हाईवे पर सुंठोद-मल्हारगढ़ के बीच डंपर और कार में भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों मृतक मंदसौर के निवासी हैं, जो ऑक्सीजन सिलेंडर कि व्यवस्था करने राजस्थान गये थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवकों के कोरोना संक्रमित चाचा का मंदसौर में उपचार चल रहा है. युवक चाचा के लिए ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर लौट रहे थे. इसी बीच सड़क हादसे का शिकार हो गये. हादसे मे तीनों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

दरअसल, ये घटना बीते सोमवार की रात करीब 11 बजे की है. मह-नीमच हाईवे स्थित सुंठोद व मल्हारगढ़ के बीच सड़क की रॉन्ग साइड चल रहे डंपर में मंदसोर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार जा घुसी. हादसे में मृत कार सवार लोगों की पहचान तालिब पिता युसुफ मंसुरी, रिजवान पिता अब्दुल रशीद मंसुरी, फजल पिता जफर मंसुरी के रूप में कई गई है. मृतक रिजवान मंदसौर के संजीत नाके पर सुख सुविधा मेडिकल का संचालन करता था, तो वहीं फजल डेंटल चिकित्सक थे.

रॉन्ग साइड से आ रहे डंपर ने मारी टक्कर
घटना के तुरंत बाद मौके पर मल्हारगढ़ व पिपलियामंडी पुलिस पहुंच गई. ऐसी जानकारी मिली है कि यह हादसा डंपर चालक कि लापरवाही से हुआ जोकि सड़क पर रॉन्ग साइड चल रहा था. घटना के दौरान मौके से गुजर रही एक एंबुलेंस पर लोगो का गुस्सा फुटा. जब लोगो ने एंबुलेंस को रोका तो चालक ने पास ही दूसरे एक्सीडेंट केस में जाने कि बात कही. एंबुलेंस चालक अपनी बात पर अड़ा रहा. उधर, घटना के बाद डंपर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला.


रफ्तार का कहर: बेकाबू कार पेड़ से टकराई, 3 की मौत

मामला दर्ज
मल्हारगढ़ टिआई नरेन्द्र कुमार यादव के मुताबिक, तीनो युवक छोटी सादड़ी से आ रहे थे. पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कार से निकालकर परिजनो को हादसे की सुचना दी. साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, डंपर चालक की तलाश की जा रही है.

Last Updated : May 11, 2021, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details