मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी मंत्री के क्षेत्र में जहरीली शराब से 3 की मौत, 1 का इलाज जारी, अवैध शराब बेचने वालों के ठिकानों पर कार्रवाई - illegal liquor sellers

मंदसौर में जहीरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. इधर जिला कलेक्टर के निर्देश पर अवैध शराब बेचने वालों के ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है.

आबकारी मंत्री के क्षेत्र में जहरीली शराब से 3 की मौत, 1 का इलाज जारी
आबकारी मंत्री के क्षेत्र में जहरीली शराब से 3 की मौत, 1 का इलाज जारी

By

Published : Jul 25, 2021, 10:32 PM IST

मंदसौर। मध्य प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के विधानसभा क्षेत्र में ही जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. वहीं एक व्यक्ति इस मामले में गंभीर बताया जा रहा है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. घटना पिपलिया मंडी के खखराई गांव की है. घटना के बाद प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कलेक्टर को जांच के आदेश दे दिए हैं.

आबकारी मंत्री ने दिए जांच के आदेश

आबकारी मंत्री ने दिए जांच के आदेश

मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि कलेक्टर को घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने मृतकों के प्रति अपने शोक संवेदनाएं भी व्यक्त की है. मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

अवैध शराब बेचने वालों के मकान तोड़ने के आदेश

अवैध शराब बेचने वालों के मकान तोड़ने के आदेश

ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक गांव में घनश्याम, श्यामलाल और मनोहर की मौत हुई है, जबकि पर्वतसिंह और मुरली बावरी का इलाज जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतकों में से एक की मौत शनिवार को हुई है, जबकि दो की मौत रविवार को हुई है. घटना के बाद मंदसौर कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए अवैध शराब बेचने वालों के मकान तोड़ने के निर्देश दिए हैं.

जहरीली शराब पीने से 3 की मौत

पहले भी हो चुकी है घटनाएं

पिछले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आ चुके हैं. मध्य प्रदेश में उज्जैन, मुरैना, भिंड और ग्वालियर में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. फिर से इस तरह की घटना सामने आने के बाद प्रदेश के आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं.

उज्जैन में हुई थी 14 लोगों की मौत

अक्टूबर 2020 में उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई थी. उस दौरान मध्य प्रदेश सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए कई लोगों पर कार्रवाई की थी. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था. जबकि 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. लेकिन अब उज्जैन से कुछ ही किलोमीटर दूर मंदसौर में फिर से इस तरह की घटना सामने आई है.

मंदसौर में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, पूर्व सीएम कमलनाथ ने उठाए सवाल

भिंड में 3 महीने पहले हुई थी 5 की मौत

भिंड में हाल ही में होली के समय जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. भिंड के लहार में हुई इन 5 लोगों की मौत के मामले में भी जहरीली शराब से मौत के आरोप लगे थे. हालांकि प्रशासन ने जहरीली शराब पीने से मौत होने की घटना से इनकार किया था. प्रशासन ने मौत का कारण बीमारी बताया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details