मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते गांधी सागर बांध हुआ फुल, तीन गेट खोले गए - Three gates of Gandhi Sagar Dam opened

मूसलाधार बारिश के बाद गांधी सागर बांध के तीन गेट खोले गए, बांध का जलस्तर 1310 फीट के पार हो गया है, जिस पर आस-पास के जिलों में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

गांधी सागर के तीन गेट खुलने से जिलों में हाई अलर्ट जारी

By

Published : Aug 27, 2019, 12:05 PM IST

मंदसौर। मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाके में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश से जिले में स्थित गांधी सागर बांध भी पूरी तरह भर गया है. जल स्तर बढ़ने से बांध के तीन गेट खोल दिए गए है, जिसके बाद प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

गांधी सागर बांध हुआ फुल, खोले गए तीन गेट

गांधी सागर बांध का जल स्तर 1310 फीट पार होने के बाद तीन गेट खोल दिए गए हैं. जिनसे 58 हजार क्यूसेक लीटर पानी प्रति घंटा छोड़ा जा रहा है.

बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण राजस्थान के कोटा और मध्यप्रदेश के मुरैना, श्योपुर,भिंड और अन्य जिलों में बाढ़ के हालात बन सकते हैं. लिहाजा प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने बांध की सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details