मंदसौर। जिले के सुवासरा थाना अंतर्गत गांव धामनिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें ट्रक और कार की टक्कर में कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई. मृतक चित्तौड़गढ़ के गांव भोपाल-सागर के रहने वाले हैं, जो झालावाड़ जिले के चोमेला में शादी समारोह में आए हुए थे.
ट्रक-कार में भीषण टक्कर, दुर्घटना में कार में सवार तीनों की मौत - Dhamania Road Accident News
मंदसौर जिले के सुवासरा थाना अंतर्गत गांव धामनिया में ट्रक और कार की भीषण टक्कर में कार में सवार ड्राइवर सहित महिला और पुरुष की मौत हो गई.
![ट्रक-कार में भीषण टक्कर, दुर्घटना में कार में सवार तीनों की मौत oad accident in dhamniya mandsaur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5232407-thumbnail-3x2-img.jpg)
धामनिया में सड़क हादसा
धामनिया में सड़क हादसा
समारोह से लौटते समय ये हादसा हुआ. कार में ड्राइवर के साथ एक पुरुष और महिला मौजूद थे.जिनकी टक्कर के बाद मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
Last Updated : Dec 1, 2019, 11:15 AM IST