मंदसौर: मंदसौर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. मंदसौर जिले के भानपुरा स्थित स्टेट बैंक के सामने से बाइक के बैग में रखे 50 हजार रुपये को लेकर बच्चा गायब हो जाता है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पीड़ित के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला:मंदसौर जिले के भानपुरा बस स्टैंड स्थित भारतीय स्टेट बैक के बाहर की है. बदमाशों ने पीड़ित स्कूल प्राचार्य गुलाम मोहम्मद शेख बैंक शाखा से 50 हजार रुपए निकला और शाखा के बाहर प्राचार्य ने बाइक में लगे बैंग में रखा. वह किसी परिचित से मोबाइल फोन पर बात करने लगे कि पलक झपकते ही पैसे लेकर नाबालिग मौके से फरार हो गया. इस पूरे घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है. भानपुरा पुलिस अब तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है.