मंदसौर।जिले में चोरों के हौंसले इस कदर बढ़ गए हैं कि उन्हें अब उन्हें कानून का खौफ नहीं है. इस बार चोरों के निशाने पर प्रदेश के वित्त मंत्री की बहन आईं हैं. मंत्री जगदीश देवड़ा की बहन गरोठ की निलेश्वरी कॉलोनी में रहतीं हैं. चोरों ने घर सूना पाकर हाथ साफ कर दिया. चोर करीब 3 लाख रुपए से अधिक के जेवरात और 60 हजार रुपए की नकदी उड़ा ले गए.
वित्त मंत्री की बहन के घर में चोरी सूने घर में चोरी
बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्य एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंदसौर गए हुए थे. इस दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया गया. मंत्री के भानजे रुपेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी और चोरी हुए सामान का ब्यौरा लिखवाया.
घटना स्थल से 500 मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन
पुलिस मामले की जांच कर रही है. हैरत की बात ये है कि घटना स्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर पुलिस थाना है. बावजूद इसके इस तरह की घटना हो गई. स्थानीय लोग भी अचंभे में हैं. साथ ही पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.