मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी, एसडीओपी ने दोषियों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन

नाहरगढ़ गांव में चोरी के आरोप में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद परिजनों ने युवक के शव को लेकर थाने का घेराव किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मांग की है.

चोरी के आरोपी ने की आत्महत्या

By

Published : Nov 12, 2019, 2:48 AM IST

मंदसौर। जिले के नाहरगढ़ गांव में चोरी के शक में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगा ली. जिसके चलते मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शव को लेकर नाहरगढ़ थाने का घेराव किया और जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

मृतक रामनिवास सूर्यवंशी पिछले कुछ दिनों से गांव के ही एक ढाबे में मजदूरी का काम करता था. इसी बीच ढाबे में चोरी हो जाती है, जिसका आरोप रामनिवास पर लगाया गया. जिसके चलते पुलिस मृतक से पिछले 2 दिनों से लगातार पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान रविवार के दिन हुई पूछताछ के बाद रामनिवास ने घर पहुंचकर फांसी लगा ली.

पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी

इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना और मारपीट करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर रामनिवास ने फांसी लगा ली. मृतक के पिता ने न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों और ढाबा संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

हालांकि एसडीओपी बीपी चौधरी ने मृतक को प्रताड़ित करने और मारपीट करने की बात से इनकार किया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details