मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

11 बजकर 11 मिनट पर सफाईकर्मी को लगा कोरोना का पहला टीका

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. टीकाकरण के अभियान में पहला टीका जिला अस्पताल के मलेरिया वार्ड में पदस्थ सफाईकर्मी भेरुलाल कल्याणे को लगाया गया.

Corona vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 17, 2021, 1:44 PM IST

मंदसौर।देशभर के साथ ही मंदसौर में भी कोरोना के वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है, कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड का टीकाकरण अभियान सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर शुरू हुआ. अभियान में पहला टीका जिला अस्पताल के मलेरिया वार्ड मे पदस्थ सफाईकर्मी भेरुलाल कल्याणे को लगाया गया. इसके बाद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं जिला अस्पताल में पदस्थ मेटरनेट मारजरी घोरपड़े टीका लगाने वाली पहली महिला स्वास्थकर्मी रही.

521 लोगों को लगाया जाएगा टीका

पहले दिन शहर के दो सेंटरों में टीकाकरण का अभियान चला, जिला अस्पताल सीएमएचओ बंगला और सिद्धी विनायक निजी अस्पताल में 100-100 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. इनमें चिकित्सक, स्‍टाफ नर्स, स्वास्थ्‍य विभाग स्टॉफ और स्वीपर शामिल हैं. अभी टीके का पहला चरण शुरू हुआ है. किसी भी विपरीत परिस्थिति से बचने के लिए केवल दो सर्वसुविधा युक्त स्थानों पर ही टीकाकरण किया जा रहा है.

कोरोना वैक्सीनेशन

मंदसौर में आए वैक्सीनेशन के शुभारंभ मौके पर प्रदेश कैबिनेट के नवीन ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, सासंद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्षा प्रियंका गोस्वामी, हिंदु धर्मगुरु चेतन गिरी महाराजा, मुस्लिम धर्मगुरु आसिफुद्दौला खान और शहर काजी सहित जिला कलेक्टर मनोज पुष्प, जिला स्वास्थ अधिकारी केएल राठोर मौजूद रहे. वैक्सीनेशन के दोनों केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए. जिले में फिलहाल चार दिन तक दोनों सेंटर पर 521 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें प्रतिदिन 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा.

कोरोना वैक्सीनेशन

6343 फ्रंटलाइन वर्कर का रजिस्ट्रेशन

मंदसौर में पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट से प्राप्त 7740 डोज में पहले 100 लोगों को 16 जनवरी की सुबह से वैक्सीन लगना शुरू किया. जिले में अभी तक फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में 6343 चिकित्‍सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ, स्वीपर, आशा, ऊषा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कोविड ऐप पर रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. पहले सप्ताह में 521 लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं. जिले में स्वास्थ्‍य विभाग ने 20 सेंटर पर टीकाकरण करने की तैयारी पूरी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details