मंदसौर। सुवासरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ.आरएस जौहरी द्वारा ड्यूटी से गायब होकर प्राइवेट प्रैक्टिस करने का मामला विधानसभा में जमकर गूंजा. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. इसके बाद एसडीएम ने देर शाम डॉक्टर के घर पर बने क्लीनिक पर छापा मार कार्रवाई की.
सुवासरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ.आरएस जौहरी स्वास्थ्य विभाग से लंबा अवकाश लेकर वे अपने घर पर प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे थे. डॉ. जौहरी के प्रैक्टिस पर स्थानीय विधायक हरदीप सिंह डंग ने कई बार मामले की शिकायत विभाग के आला अधिकारियों से की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने इस मामले को विधानसभा सत्र में उठाया और सरकार से जबाव मांगा.