मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा में गूंजा सरकारी डॉक्टर की निजी प्रैक्टिस का मामला, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप - सीतामऊ एसडीएम मंदसौर

सुवासरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ.आर एस जोहरी द्वारा ड्यूटी से गायब होकर प्राइवेट प्रैक्टिस करने का मामला विधानसभा में जमकर गूंजा.

मंदसौर

By

Published : Jul 10, 2019, 11:52 PM IST

मंदसौर। सुवासरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ.आरएस जौहरी द्वारा ड्यूटी से गायब होकर प्राइवेट प्रैक्टिस करने का मामला विधानसभा में जमकर गूंजा. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. इसके बाद एसडीएम ने देर शाम डॉक्टर के घर पर बने क्लीनिक पर छापा मार कार्रवाई की.

एसडीएम ने डॉक्टर के क्लीनिक पर मारा छापा

सुवासरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ.आरएस जौहरी स्वास्थ्य विभाग से लंबा अवकाश लेकर वे अपने घर पर प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे थे. डॉ. जौहरी के प्रैक्टिस पर स्थानीय विधायक हरदीप सिंह डंग ने कई बार मामले की शिकायत विभाग के आला अधिकारियों से की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने इस मामले को विधानसभा सत्र में उठाया और सरकार से जबाव मांगा.

विधानसभा अध्यक्ष ने 2 घंटे में कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए. वही सीतामऊ एसडीएम रोशनी पाटीदार देर शाम डॉक्टर के घर पर पहुंची और वहां चल रहे क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की. हालांकि जांच के पहले ही डॉक्टर क्लीनिक से गायब हो गए.

इस दौरान प्रशासनिक अमले ने क्लीनिक से, एक्स-रे और पैथोलॉजी संबंधित जांचों के मेडिकल दस्तावेज बरामद कर लिए हैं. उधर प्रशासनिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद विभाग के आला अधिकारियों ने तत्काल उनका तबादला सारंगपुर कर दिया. इस घटनाक्रम के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details