मंदसौर। प्रशासन ने जिले की सभी 9 तहसीलों में अगले हफ्ते से गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की तैयारी कर ली है. किसानों द्वारा केंद्रों पर घंटों तक खड़े रहकर इंतजार करने की समस्या से बचने के लिए प्रशासन ने इस बार जिले में अतिरिक्त गोदामों की व्यवस्थाएं भी पहले से कर ली है. 25 मार्च से शुरू होने वाली खरीदी के लिए प्रशासन, कोरोना वायरस के मद्देनजर इस बार किसानों के लिए यहां सेनिटाइजर और फ्री मास्क वितरण की व्यवस्था भी करेगा.
कोरोना वायरस इफेक्ट: खरीदी केंद्रों पर भी सेनिटाइजर और फ्री मास्क का इंतजाम - मंदसौर न्यूज
कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में सभी जगह सुरक्षा बरती जा रही है, मंदसौर में 25 मार्च से शुरू होने वाले गेहूं की खरीदी केंद्र पर भी प्रशासन ने सेनिटाइजर और मास्क का इंतजाम कराएगी.
मंदसौर जिले की तमाम 9 तहसीलों में रबी सीजन की गेहूं और चना फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए खास इंतजाम कर लिए हैं. कलेक्टर मनोज पुष्प ने नागरिक आपूर्ति विभाग और सहकारी समितियों के अधिकारियों को इस बार किसानों द्वारा लंबी लाइनों में खड़े होकर माल तुलवाने की शिकायतों से बचने के लिए भी व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. जिले में फसल की बंपर पैदावार और लंबी खरीदी की संभावना के मद्देनजर प्रशासन ने इस बार 15 नए गोदामों की भी व्यवस्था की है.
कलेक्टर मनोज पुष्प का कहना है कि जिले में इस बार करीब 62000 हेक्टर जमीन में गेहूं और चना फसलों की बुवाई हुई है. गेहूं और चना फसलों की बुवाई हुई है.अच्छे मानसून की वजह से इस साल फसलों के बंपर उत्पादन की भी संभावनाएं हैं.ऐसे में खरीदी केंद्रों पर जमा होने वाली भीड़ और किसानों के कोरोना संक्रमण की संभावनाएं, प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं होगी.