मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने गई टीम पर हमला,कई अधिकारी घायल - अवैध खनन

मंदसौर के गांव कालाकोट में अवैध खनन कि सुचना पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलादर कि टीम पर खनन माफियाओं ने पत्थरों से हमला कर दिया. जिसमें पुलिस कर्मियों साथ कई लोग घायल है.

Team attack
टीम पर हमला

By

Published : Jan 22, 2021, 1:00 PM IST

मंदसौर। जिले के भानपुरा विधायक देविलाल धाकड के ग्रह गांव कालाकोट में अवैध खनन कि सुचना पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलादर कि टीम पर खनन माफियाओं ने पत्थरों से हमला कर दिया. मौके से नायब तहसीलादर रामकृष्ण अहिरवार और चार पटवारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. सुचना के बाद पहुंची पुलिस अधिकारियों को अपने साथ लेकर लौट रही थी तो फिर खनन माफियाओं ने पुलिस और नायब तहसीलदार कि गाड़ियों पर हमला बोल दिया. हमले में जहां तीन पुलिस जवानों और एक पटवारी को चोट आई. वहीं गाड़ियों के शीशे भी फुट गये है. इसके बाद नायब तहसीलदार ने थाने में पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ बलवा और शासकीय कार्य में बाधा कि धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है.

टीम पर हमला
भानपुरा थाना प्रभारी धर्मश यादव ने जानकारी देते हुऐ बताया कि बुधवार रात करीब 9:30 बजे पुलिस को सुचना मिली थी कि गांव कालाकोट में अवैध रुप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है. सूचना पर जब तहसीलादर रामकृष्ण अहिरवार और उनके साथ पटवारी शुभम पाठक,दिनेश सुर्यवंशी, आशीष सांकला,जयसिंह राठोर मौके पर पहुंचे. यहां भील बस्ती के पास अवैध रुप से मिट्ठी का खनन कर रहे दो ट्रैक्टरों को रोका. इससे नाराज होकर खनन कर रहे लोगों ने अधिकारियों के दल पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने अधिकारियों के बोलेरो वाहन पर पत्थर बरसाऐ. पुलिस ने नायब तहसीलदार कि शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और बलवा कि धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों कि धरपकड शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details