मंदसौर। शहर में हुई 65 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका संतोष मिश्रा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घर से कुछ दूरी पर पंचर की दुकान चलाने वाले युवक ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि मृतक शिक्षिका घर में अकेली रहती थी और उनके आगे पीछे कोई नहीं था. उसका भाई भी शहर में अलग रहता था. आरोपी का मृतका के घर आना जाना था. वह ब्राह्मण समाज का है और अकेला रहता था जिस वजह से वह उसे दया भाव के साथ भोजन करवा देती थी. यही हत्या की वजह भी बन गया.
दया बन गई मौत का कारण
मृतक रिटायर्ड शिक्षिका के पति की 2015 में मौत हो गई थी और 2019 में वह खुद रिटायर हुई थी. महिला अकेली रहती थी. वारदात के दिन भी आरोपी महिला से आवेदन बनवाने के बहाने घर में गया और भूख का बहाना बनाकर खाना मांगा. महिला किचन में खाना लेने गई इसी दौरान उसने पीछे से वार कर महिला की हत्या कर दी. गले से सोने की चेन, पर्स में रखे 20 हजार रुपए और मोबाइल चुरा लिया. इसके बाद लाश को बाथरूम में इस तरह पटक दिया ताकि यह एक एक्सीडेंट लगे. इसके बाद आरोपी घर के बाहर ताला लगाकर दुकान में जाकर बैठ गया.
कर्ज चुकाने के लिए की थी हत्या
32 वर्षीय आरोपी हेमंत व्यास अभिनंद नगर का रहने वाला है. वह शराब, जुए सट्टे और अय्याशी की लत का आदी था. उसकी इन्हीं आदतों की वजह से उसकी मां भी उसे छोड़कर रिश्तेदारों के साथ उदयपुर में रह रही है. आरोपी का पिता पहले ही गुजर चुका है. गलत आदतों की वजह से उस पर 2 लाख का कर्ज चढ़ गया था. उसने इसी कर्ज को उतारने के लिए रिटायर्ड शिक्षिका को चुना. आरोपी को लगता था कि महिला रिटायर्ड है और अच्छे घर से है. लिहाजा उसके पास अच्छी खासी नगदी और जेवर होंगे. उसने कई दिन पहले ही हत्या का प्लान बना लिया था.