मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों के सपने को शिक्षक ने दिए पंख, कराई हवाई जहाज की यात्रा - देवास न्यूज

देवास जिले के बिजपुर गांव के सरकारी स्कूल के टीचर ने ऐसा काम किया है, जो अन्य टीचरों के लिए एक मिसाल बन गया, यहां के टीचर ने अपने स्कूल के 18 बच्चों को निजी खर्चे पर हवाई जहाज की यात्रा कराई. बच्चों का केवल ही एक सपना था हवाई जहाज की यात्रा.

dewas news
टीचर ने कराई हवाई यात्रा

By

Published : Feb 21, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 10:10 PM IST

देवास। चेहरे पर खुशी और मन में उमंग लिए खुशी से झूमते ये बच्चे देवास जिले मे आने वाले बिजपुर गांव के शासकीय स्कूल के हैं, इनकी खुशी की वजह, इनके सपने का पूरा होना, बच्चों का ये सपना पूरा किया है, उनके सबसे चहेते टीचर ने.

टीचर ने कराई हवाई यात्रा

स्कूल के टीचर किशोर कनासे ने इन बच्चों को हवाई जहाज की यात्रा कराकर प्लेन में बैठने का उनका सपना पूरा कर दिया. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए हवाई यात्रा एक बड़ा सपना होता है, जिसमें बैठने के ख्वाव वो बचपन से ही मन में बुनने लगते हैं, कुछ यही सपना बिजपुर गांव के स्कूल में पढ़ने वाले इन छात्रों के मन में भी था.

टीचर ने बच्चों को कराई हवाई यात्रा

स्कूल के बच्चे कहते हैं, जब भी आसमान से हवाई जहाज की आवाज आती, वे दौड़कर उसे देखने पहुंच जाते और मन में केवल इतना ही सोचते कि, क्या वे कभी प्लैन में बैठ पाएंगे. कहते हैं जहां चाह है वहां राह जरुर होती है, बच्चों के हवाई जहाज में बैठने के सपने को टीचर किशोर कनासे ने अपना सपना बना लिया. उन्होंने 50 हजार रुपए खर्च पर स्कूल के करीब 18 बच्चों को हवाई जहाज से देश की राजधानी दिल्ली की सैर कराई.

हवाई जहाज में बैठे छात्र

टीचर किशोर कनासे ने बच्चों को दिल्ली में लाल किला, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, कुतुब मीनार, अक्षरधाम, कनॉट प्लेस जैसे दर्शनीय स्थानों का दीदार कराकर उनका ख्वाव एक झटके में पूरा कर, अन्य शिक्षकों के लिए एक मिसाल पेश की है. खास बात यह है कि, बिजपुर गांव का ये स्कूल हर मायने में खास है, जहां क्लास पूरी तरह हाईटेक हैं, स्वच्छता, कम्प्यूटर लैब, स्पोर्ट्स व अन्य सभी सुविधाओं से लैस यह स्कूल पूरे जिले में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है.

Last Updated : Feb 21, 2020, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details