मंदसौर। बीजेपी से नवनिर्वाचित सांसद सुधीर गुप्ता ने भारी मतों से जीत दर्ज की, गुप्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन को बड़े अंतर से हराया है. सुधीर गुप्ता 'ईटीवी भारत' के ऐप जरिए रुझान देखते नजर आए.
मंदसौर से बीजेपी उम्मीदवार सुधीर गुप्ता ने दर्ज की जीत, ETV BHARAT के ऐप पर देखा चुनाव परिणाम - सुधीर गुप्ता ने ईटीवी भारत की प्रशंसा की
मतगणा के दौरान सुधीर गुप्ता 'ईटीवी भारत' के ऐप जरिए रुझान देखते नजर आए.
![मंदसौर से बीजेपी उम्मीदवार सुधीर गुप्ता ने दर्ज की जीत, ETV BHARAT के ऐप पर देखा चुनाव परिणाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3367042-thumbnail-3x2-mandsaur.jpg)
चुनाव आयोग के कड़े निर्देशों के चलते इस बार कई सीटों पर हुई मतगणना स्थल पर टीवी सेट नहीं लगाए गए थे. लिहाजा प्रत्याशियों को अपने और पूरे देश के चुनाव परिणामों को देखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. मंदसौर के बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने भी मतगणना स्थल पर ईटीवी की मोबाइल एप के जरिए ही अपने और पूरे देश के चुनाव परिणाम जाने.
इसी दौरान मंदसौर संवाददाता ने उनसे बातचीत की. प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने कहा कि उन्हें भी चुनाव परिणाम ईटीवी भारत की ऐप के जरिए ही देखने को मिले हैं। वहीं सबसे ताजा चुनाव परिणाम दिखाने के मामले में उन्होंने ईटीवी भारत की टीम को बधाई भी दी.