मंदसौर। मल्हारगढ़ तहसील के गांव पिपलिया सोलंकी में कई लोगों को अचानक बुखार और सर्दी-खांसी की शिकायत होने की जानकारी मिली, जिसकी सूचना मिलते ही दोपहर के वक्त स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें मौके पर पहुंची. महज 378 लोगों की आबादी वाले इस छोटे से गांव में 47 मरीजों को बुखार की शिकायत थी. मेडिकल टीम ने सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए संदिग्ध मरीजों के सैम्पल भोपाल भेजे हैं.
47 लोगों को तेज बुखार की शिकायत पर गांव में मेडिकल टीम ने डाला डेरा - मंदसौर
मंदसौर जिले के एक गांव में अचानक लोगों को तेज बुखार की शिकायत पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
फोर लेन सड़क किनारे इस छोटे से कस्बे में गंदगी का अंबार है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को भी कड़ी फटकार लगाई है. शाम के वक्त पंचायत के सफाईकर्मियों ने पूरे गांव में दवाइयों का छिड़काव करवाते हुए सफाई का काम भी शुरू कर दिया.
जांच करने गई मेडिकल टीम के डॉक्टरों ने 3 लोगों में संदिग्ध लक्षण देखते हुए सभी को होम क्वॉरेंटाइन भी कर दिया है. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आरके खाद्योत ने अधिकतर मरीजों में मौसमी बुखार की शिकायत होने की बात कही है. जिला मुख्यालय से गई मेडिकल टीम ने इस गांव के संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल रवाना कर दिया है.