मंदसौर। एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है. वहीं दूसरी ओर निजी स्कूल सरकार के स्कूल बंद करने के आदेश के बावजूद खुलेआम चल रहे हैं. जिले में निजी स्कूलों में बच्चों को बुलाकर पढ़ाया जा रहा है और सरेआम सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यही नहीं नौनिहालों की जान के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है.
कोरोना कर्फ्यू के बावजूद बच्चों को स्कूल बुलाया
मंदसौर के खिलचीपुरा इलाके में खुलेआम निजी स्कूल खुले हुए हैं. बच्चों यहां पढ़ाई भी करायी जा रही है. वहीं बच्चों को स्कूल बुलाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं कराया जा रहा है. बच्चों के चेहरों पर मास्क भी नहीं हैं. यहां तक कि स्कूल संचालन करने वाली मैडम के पास भी मास्क नहीं है.
बच्चों की जान के साथ खिलवाड़
बता दें कि शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हुए हैं कि किसी भी सूरत में बच्चों को स्कूल में नहीं बुलाया जाए और न ही उनकी परीक्षा ली जाए. बावजूद इसके खिलचीपुरा का नोबेल पब्लिक स्कूल खुला हुआ है. यहां बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. नौनिहाल मासूम बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.