मंदसौर। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी है. मतदाता प्रक्रिया में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है. वहीं पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार 17 लाख, 58 हजार, 284 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है.
मंदसौर: पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में नजर आया जबरदस्त उत्साह
पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी होने के बावजूद युवा प्रक्रिया में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है.
पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में नजर आया जबरदस्त उत्साह
मंदसौर लोसकभा क्षेत्र में 8 विधानसभा शामिल है. जिस पर करीब 90 हजार नए मतदाता है. जो पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे है. भीषण गर्मी के बावजूद नए मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है.
कई युवतियां ऐसी है जो इंदौर में रहकर पीएससी की तैयारियां कर रही है. वे भी अपने कैरियर निर्माण को छोड़कर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी आहुति देने मंदसौर पहुंची है. मतदान के बाद युवाओं ने सभी से मतदान करने की अपील की है.