मंदसौर।पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन ने पंच और सरपंचों के आगामी चुनाव के लिए पूरे जिले में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली है, वहीं जिले के सभी चार अनुविभागों में एसडीओ की मौजूदगी में दिनभर आरक्षण की कार्रवाईयों का दौर चलता रहा.
पंचायत चुनाव की प्रशासनिक प्रक्रिया शुरु, आगामी चुनाव को लेकर आरक्षण की प्रक्रिया पूरी - प्रशासनिक कार्रवाई
मंदसौर में पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने प्रशासनिक कार्रवाई की है, वहीं पंच और सरपंचों के आगामी चुनाव के लिए पूरे जिले में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
मंदसौर जिले की 930 ग्राम पंचायतों के लिए ,जिला प्रशासन ने आज चारों अनुविभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में अलग-अलग जगह पंच सरपंचों के चुनाव प्रत्याशियों के पदों का आरक्षण तय किया. बंद डिब्बे में पर्चियां डालकर सार्वजनिक तौर पर उनका चयन कर प्रशासन ने इस काम को पारदर्शिता से पूरा किया. हालांकि इस प्रक्रिया के दौरान चुनाव लड़ने से वंचित रहे कई. प्रत्याशियों ने आरक्षण पर आपत्ति भी दर्ज करवाई, लेकिन प्रशासन का दावा है कि उन्होंने नियम के मुताबिक ही प्रत्याशी पदों का आरक्षण तय किया है.