मंदसौर। दलोदा पुलिस ने गौतम नगर में हुई चोरी के मामले का खुलासा किया है. सच्चाई चौकाने वाली है. चोर और कोई नहीं घर के ही सदस्यों ने की थी. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. साथ ही चोरी का माल भी पुलिस को सौंप दिया है.
फरियादी ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई, सच्चाई सामने आई तो बेटे-बहू ही निकले चोर - mandsaur crime news
घर में चोरी हुई तो फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि चोरी फरियादी के बेटे और बहू ने मिलकर की थी.
बता दें 17 जनवरी की रात 11 बजे फरियादी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें घर की अलमारी से 11 लाख 50 हजार की चोरी की बात कही. फरियादी के मुताबिक 2 माह पहले उसने जावरा के पिपलोदा में एक खेत बेचा था. कुछ राशि खर्च हो गई थी. शेष को उसने अलमारी में रख दिया जिसे चोर चुरा ले गए.
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी. पुलिस को शक हुआ तो फरियादी के बेटे और बहू से पूछताछ की. तो मामले का खुलासा हुआ. दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने चोरी की रकम भी बरामद कर ली है.