सूर्य ग्रहण का मालवा इलाके में होगा आंशिक प्रभाव, ग्रहण के बाद खोले जाएगें पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट - solar eclipse
गुरुवार को होने वाले सूर्य ग्रहण के चलते मंदसौर के प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के अलावा, इलाके के तमाम मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे.
सूर्य ग्रहण के दौरान बंद रहेंगे पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट
मंदसौर। गुरुवार को होने वाले सूर्य ग्रहण का मालवा इलाके में इस बार आंशिक प्रभाव रहेगा. सूर्य ग्रहण का समय सुबह 8 बज कर 10 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. इस अवधि में मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के अलावा, इलाके के तमाम मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे.वहीं ग्रहण काल के 12 घंटे पहले ही सूतक का काल लग जाएगा. लिहाजा बुधवार शाम 8 बजकर10 मिनट के बाद से ही मंदिरों में पूजा-पाठ के कार्यक्रम भी वर्जित रहेंगे.