मंदसौर। मंदसौर में अनलॉक लागू होते ही जिले के बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. जो लोग लॉकडाउन के दौरान घरों कैद थे, जो अब घूमने-फिरने के बहाने घरों से बाहर निकल रहे हैं. कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया रहा है. जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ गया है.
मंदसौर: अनलॉक लागू होते ही बाजारों में बढ़ी भीड़, नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
मंदसौर में लॉकडाउन में ढील मिलते ही बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. ऐसे में जिला कलेक्टर लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
अनलॉक लागू होते ही बाजारों में बढ़ी भीड़
मंदसौर में अभी तक कोरोना के 95 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 83 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जहां अब लॉकडाउन में ढील मिलते ही संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि जिले में कहीं भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं, जिसके लिए प्रशासन भी चिंतित है. जहां कलेक्टर मनोज पुष्प भी लोगों से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं.