मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़, बाल-बाल बचे सीतामऊ टीआई, तस्कर फरार

मंदसौर में एक तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, और आरोपी फरार हो गए, इस फायरिंग में सीतामऊ टीआई बाल-बाल बच गए.

Mandsaur
पुलिस टीम पर फायरिंग

By

Published : Nov 24, 2020, 2:00 PM IST

मंदसौर। कुख्यात तस्कर अमजद लाला इनामी बदमाश पर दबिश देने पर मंदसौर जिले के सीतामऊ थाने के गांव बेलारी में पुलिस टीम पर फायरिंग कर अपराधी फरार हो गए. आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई के दौरान तस्करों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हुई.

बंदूकों से पुलिस पर फायरिंग

मामला सीतामऊ थाना अंतर्गत ग्राम बेलारी का बताया जा रहा है. जिले के कुख्यात तस्कर और 15 हजार का इनामी बदमाश अमजद लाला जिस पर जिले के विभिन्न थानों में कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं. उसको पकड़ने के लिए आज सीतामऊ टीआई अमित सोनी के निर्देशन में एक टीम ने ग्राम बेलारी में दबिश दी. जहां पर तस्कर अमजद लाला को पकड़ लिया गया. इस दौरान अमजद लाला के रिश्तेदारों ने पुलिस टीम के ऊपर रिवाल्वर और 12 बोर बंदूक से हमला कर दिया.

इस हमले में सीतामऊ टीआई अमित सोनी चोटिल हो गए और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी भाग निकले और अमजद लाला को गिरफ्तार कर सीतामऊ थाने लाया गया. पुलिस टीम पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, वहीं सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-नैनपुर रेलवे जंक्शन से खुलेगी मंडला की किस्मत, रेलवे को भी होगा भारी मुनाफा

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी सिद्धार्थ चौधरी तत्काल घटनास्थल पर पर पहुंचे और आगे की रणनीति तय कर रहे हैं. कुख्यात तस्करों की आर्थिक कमर तोड़ने के लिहाज से राजस्व विभाग के नुमाइंदों को आगाह किया गया है. साथ अपराधियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण और तस्करों से जुड़े लोगों की सूची बनाकर उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details