मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mandsaur Kisan Golikaand: आंदोलन की छठी बरसी पर मंदसौर पहुंचे कमलनाथ, शिवराज सरकार को बताया चौपट सरकार - कमलनाथ मंदसौर पहुंचे

पूर्व सीएम कमलनाथ आज मंदसौर पहुंचे. जहां उन्होंने किसान गोलीकांड की छठी बरसी पर किसानों को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने शिवराज सरकार को चौपट सरकार बताया.

Kamalnath
कमलनाथ

By

Published : Jun 6, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 3:59 PM IST

किसान गोलीकांड पर बोले कमलनाथ

मंदसौर।किसान आंदोलन की आज छटी बरसी है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज मंदसौर पहुंचे. जहां गोली कांड वाली विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ के पिपलिया मंडी में एक बड़ी आम सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कांग्रेस सरकार बनने पर फसलों के वाजिब दाम देने का वादा किया. पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणा की मशीन बताते हुए मौजूदा सरकार को चौपट सरकार बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने वचन पत्र के तमाम वादे समय में ही पूरे करेगी.

किसान गोलीकांड की छठी बरसी:मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज से मालवा इलाके में विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान का आगाज किया. फसलों के वाजिब दामों की मांग को लेकर 6 साल पहले हुए गोलीकांड की छठी बरसी पर उन्होंने पिपलिया मंडी में एक किसान सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने प्रदेश की मौजूदा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए इसे चौपट सरकार करार दिया है. मालवा इलाके के सबसे बड़े मुद्दे फसलों के वाजिब दामों के मसले पर उन्होंने साफ किया कि, उनकी सरकार बनते ही तो वे गेहूं, मक्का, चना, सोयाबीन और लहसुन सहित प्याज के वाजिब दाम किसानों को दिलाएंगे. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को उन्होंने घोषणा की मशीन बताया.

कमलनाथ का शिवराज सरकार पर हमला

सौदेबाजी से बनाई सरकार:कमलनाथ ने अपने 15 महीने की सरकार के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार के समय भी अतिवृष्टि और अनावृष्टि जैसी आपदाएं आई, लेकिन उन्होंने सर्वे के आधार पर समय रहते ही किसानों को मुआवजा बांटा. सरकार पर मुआवजा और बीमा राशियों में भी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद प्रदेश में बनी भाजपा की सरकार पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज ने सौदेबाजी की सरकार बनाई है. सौदेबाजी तो वे भी कर सकते थे, लेकिन उन्होंने जनता के साथ धोखा नहीं किया.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

कांग्रेस की सरकार बनने का दावा:आम सभा के मंच से जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने की भी अपील की. किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे का भी उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि पहले भी सरकार ने मंदसौर जिले में एक लाख किसानों के कर्ज माफ किए हैं. पार्टी के एजेंडे के मुताबिक उनकी सरकार बनते ही वे 500 रुपए में गैस सिलेंडर, नारी सम्मान योजना में महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह और किसानों के कर्ज माफी के साथ ही सौ यूनिट तक की बिजली माफ और 200 यूनिट तक की बिजली बिल हाफ करने का भी वादा किया. किसान सम्मेलन में संबोधन के दौरान गला खराब होने के कारण वे मंच पर करीब 6 मिनट तक ही बोल पाए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस की सरकार बनने का भी दावा किया.

Last Updated : Jun 6, 2023, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details